Umaria

Lok Sabha Chunav 2024 : उमरिया में नदी पार कर 87 वर्षीय पुनिया बाई के घर पहुंचे मतदान दल के सदस्य – Members of the voting party crossed the river in Umaria and reached the house of 87 year old Punia Bai

Lok Sabha Chunav 2024 : पुनिया बाई ने होम वोटिंग के लिए प्रारूप 12 डी में अपना आवेदन प्रस्तुत किया था।

द्वारा संजयकुमार शर्मा

प्रकाशित तिथि:

बुधवार, 10 अप्रैल 2024 11:20 पूर्वाह्न (IST)

अद्यतन दिनांक:

बुधवार, 10 अप्रैल 2024 11:20 पूर्वाह्न (IST)

पर प्रकाश डाला गया

  1. 1 किमी की पैदल यात्रा करते हुए उनके घर पहुंची टीम।
  2. मतदान केंद्र क्रमांक 270 बिछिया का ग्राम छुइली टोला है।
  3. 89 बंधबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र बिछिया पहुंचे।

Lok Sabha Chunav 2024 : नई दुनिया प्रतिनिधि, उमरिया। हर मतदाता है महत्वपूर्ण हर वोट है जरूरी इसकी बानगी दिखी। उमारिया जिले में 85 प्लस के होम वोटिंग के दौरान जब जिले के 89 बंधबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र बिछिया पहुंचे। मतदान केंद्र क्रमांक 270 बिछिया के ग्राम छुइली टोला की 87 वर्षीय पुनिया बाई के घर सेक्टर अधिकारी अतुल वाजपेयी के साथ मतदान दल रामचरण कोल, ज्ञानचंद्र झारिया एवं माइक्रो आब्जर्वर प्रवण राणा, पुलिस अधिकारी अनिल सिंह परिहार पहुंचे।

प्रारूप 12 डी में अपना आवेदन प्रस्तुत किया था।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग कराने की सुविधा दी गई है। पुनिया बाई ने होम वोटिंग के लिए प्रारूप 12 डी में अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। होम वोटिंग की टीम मतदान के लिए नदी को पार कर लगभग 1 किमी की पैदल यात्रा करते हुए उनके घर पहुंची और ईसीआई के निर्देशानुसार डाक मत पत्र द्वारा उनका पुनिया बाई का मतदान सुनिश्चित किया गया। मतदान के पश्चात पुनिया बाई के चेहरे पर असीम हर्ष और सन्तोष परिलक्षित हो रहा था। मतदान कराने के पश्चात जब मतदान दल एआरओ आफिस पहुंचा तो एसडीएम बांधवगढ एवं एआरओ रीता डेहरिया, तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल ने फूल माला से मतदान दल का स्वागत किया।

MP DRISHTI NEWS

लेटेस्ट व शानदार खबरों के साथ सभी खबरें देखने के लिए बने रहे आपके आपने चैनल पर..... Mp drishti news

Related Articles

Back to top button