Tikamgarh

Baldevgarh News: तीन अलग अलग कार्रवाई में लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त, जांच में जुटी – Baldevgarh News Illegal liquor worth lakhs of rupees seized in three separate operations investigation underway

ग्राम हीरापुर के शंकर राय पिता मोहन राय 39 साल निवासी हीरापुर के घर के पीछे बने बेडा में रखे भूसा के ढेर में से अवैध देशी शराब 297 लीटर कीमती 1,49,500 रुपए व अंग्रेजी शराब 180.3 लीटर कीमती 1,41,720 रुपये कुल अवैध शराब मात्रा 477 लीटर 300 मिली।

द्वारा पारस पांडे

प्रकाशित तिथि:

शुक्र, 12 अप्रैल 2024 09:00 अपराह्न (IST)

अद्यतन दिनांक:

शुक्र, 12 अप्रैल 2024 09:00 अपराह्न (IST)

आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

नईदुनिया न्यूज़, बल्देवगढ़। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लगातार अवैध शराब बनाने, विक्रय करने, परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी कुड़ीला उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह घोषी के नेतृत्व में थाना कुड़ीला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन अलग अलग कार्रवाई में लाखों की अवैध शराब जब्त की।

ग्राम हीरापुर के शंकर राय पिता मोहन राय 39 साल निवासी हीरापुर के घर के पीछे बने बेडा में रखे भूसा के ढेर में से अवैध देशी शराब 297 लीटर कीमती 1,49,500 रुपए व अंग्रेजी शराब 180.3 लीटर कीमती 1,41,720 रुपये कुल अवैध शराब मात्रा 477 लीटर 300 मिली।

कीमत 2,91,220 रुपये की मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया। ग्राम हीरापुर के रामकृपाल राय पिता मोहन राय 37 साल निवासी हीरापुर के घर के पीछे बने बेङा में रखे भूसा के ढेर में से अवैध देशी शराब 211.5 लीटर कीमती 1,05750 व अंग्रेजी शराब मात्रा 32.04 लीटर कीमती 25,380 रुपये एवं हाथ भट्टी बनी कच्ची शराब मात्रा 75 लीटर कीमती 7500ध् रुयपे कुल मात्रा 318 लीटर 540 मिण्ली कीमती 1,38,630 रुपये की मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त रामकृपाल राय पिता मोहन राय 39 साल निवासी हीरापुर के बेडा में करीब 60 प्लास्टिक के डिब्बों एवं 10 सूत के बोरों में करीब 18 क्विंटल महुआ लहान एवं सूत के बोरो में गुङ की 10 पारियाँ बजनी करीब 2 क्विंटल एवं कच्ची हाथ भट्टी महुआ की शराब बनाने की सामग्री को समक्ष साक्षियान के मौके पर नष्ट किया गया।

कार्रवाई में उप निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुड़ीला, सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार, प्रआर उदल सिंह, दीपक गंगेले, मुन्नालाल प्रजापित, आरक्षक तरुण गंधर्व, अभिषेक कुर्मी,चंद्रकांत उपाध्याय, गिरजेश लोधी, रोहित घोष, जीतेन्द्र चंदेल, नीरज पाल, मोहन अहिरवार, जगदीश मोरी, योगेन्द्र कुमार, प्रीति पाठक,हेमलता अहिरवार का सहयोग रहा।

MP DRISHTI NEWS

लेटेस्ट व शानदार खबरों के साथ सभी खबरें देखने के लिए बने रहे आपके आपने चैनल पर..... Mp drishti news

Related Articles

Back to top button