Tikamgarh

Ram Navmi 2024: रामनवमी पर आज 12 बजे खुलेंगे रामराजा मंदिर के कपाट, भक्त कर सकेंगे दर्शन – Orchha News The doors of Ramraja temple will open today at 12 oclock on Ramnavmi devotees will be able to have darshan

श्रीराम जन्मोत्सव पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें 18 अप्रैल को सुबह पांच बजे मंगला आरती का आयोजन होगा। 19 से 21 अप्रैल तक रामराजा सरकार गर्भगृह से बाहर निकल कर चौक में पालने में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।

द्वारा पारस पांडे

प्रकाशित तिथि:

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 08:14 अपराह्न (IST)

अद्यतन दिनांक:

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 11:51 अपराह्न (IST)

तीन दिनों तक पालने में देंगे भक्तों को दर्शन

नईदुनिया प्रतिनिधि, ओरछा (निमाड़ी)। धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा के श्रीराम राजा सरकार का दरबार रामनवमी पर बुधवार को दोपहर 12 बजे खुलेगा। आठ बजे बजे होने वाली आरती नहीं होगी। रामजी के जन्म की आरती के साथ ही मंदिर के कपाट खुलेंगे।

श्रीराम जन्मोत्सव पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें 18 अप्रैल को सुबह पांच बजे मंगला आरती का आयोजन होगा। 19 से 21 अप्रैल तक रामराजा सरकार गर्भगृह से बाहर निकल कर चौक में पालने में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।

ओरछा देश में एकमात्र ऐसी जगह है, जहां भक्त व भगवान के बीच राजा और प्रजा का संबंध है। यहां भगवान रामराजा के रूप में पूजे जाते हैं। रामराजा मंदिर में राम जन्मोत्सव पर पुरानी परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं को लड्डू, बूंदी, पंजीरी और पंचामृत का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

श्रीरामराजा परिषद के लोगों द्वारा सुबह नौ बजे से नगर के प्रथम द्वार कुशनगर से गाजों-बाजों के साथ सरकार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रथ पर माता कौशल्या के साथ बाल रूप में विराजमान रामलला का नगर के द्वार-द्वार पर तिलक होगा। लोगों द्वारा शोभायात्रा पर गुलाब व गेंदा के फूलों से पुष्पवर्षा की जाएगी।

MP DRISHTI NEWS

लेटेस्ट व शानदार खबरों के साथ सभी खबरें देखने के लिए बने रहे आपके आपने चैनल पर..... Mp drishti news

Related Articles

Back to top button